मेरठ। Lockdown लॉकडाउन में हत्या, दुष्कर्म और लूट की वारदातों में कमी आई है। वाहन और घरों के ताले तोड़कर चोरी की घटनाएं तो शून्य पर पहुंच गई हैं। हालांकि नौचंदी और मेडिकल थाने में चोरी और लूट की वारदात सामने आई हैं। फिलहाल पुलिस लॉकडाउन तोड़ने, ट्रैवल हिस्ट्री छिपाने और तीन महामारी एक्ट के मुकदमे दर्ज करने में लगी हुई है।
छोटी मोटी वारदातें
जनता कफ्यरू (22 मार्च) से सात दिन पहले से लेकर 15 अप्रैल तक के अपराध के आंकड़े देखें तो इन दिनों में पुलिसकर्मियों और प्रशासनिक टीम पर हमले एवं मारपीट, मास्क और सैनिटाइजर की जमाखोरी, मास्क नहीं लगाने, लॉकडाउन का उल्लंघन करने, विदेश से आने की जानकारी छिपाने तथा तीन महामारी एक्ट और अफवाह फैलाने की रिपोर्ट दर्ज हुई हैं। दुष्कर्म के 60 फीसद मामले घट गए हैं, जबकि लूट और हत्या की वारदातों में 90 फीसद तक कमी आई है। हालांकि मोबाइल चोरी, कागजात चोरी तथा दुकान से सामान चोरी की वारदातें जरूर सामने आई हैं।
मेडिकल व नौचंदी में हो रही वारदातें
इन दिनों में नौचंदी थाना क्षेत्र में लूट की एक और मेडिकल में चार वारदातें हुईं, जबकि इसी क्रम में चोरी की दस और 11 वारदात सामने आईं। पुलिस के आंकड़े बता रहे हैं कि इन थानों में फिलहाल भी वारदातें हो रही हैं। एसएसपी अजय साहनी का कहना है कि लॉकडाउन के दौरान अपराध खत्म-सा हो गया है। एक-दो वारदात जरूर हो रही हैं। ज्यादातर पुलिस को लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने का निर्देश दिया है। क्वारंटाइन मरीजों की निगरानी भी पुलिस कर रही है। जरूरतमंदों को खाना खिलाने में भी पुलिस अहम भूमिका निभा रही है। यह अपराध कम होने की वजह से ही है।
15 मार्च से 15 अप्रैल तक का आंकड़ा
वर्ष दुष्कर्म दहेज हत्या चेन लूट लूट हत्या चोरी
2020 20 04 63 04 07 84
2019 47 04 76 45 17 355