मेरठ। coronavirus मेरठ और बिजनौर में कोरोना का कहर जारी रहा। सोमवार को कोरोना वायरस ने मेरठ कैंट में भी दस्तक दे दी। सदर सब्जी मंडी में आढ़ती और रजबन निवासी दुकानदार की गर्भवती पत्नी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। यह जांच रिपोर्ट प्राइवेट लैब से आई है। महिला को अस्पताल में भर्ती कराने के साथ ही पूरे परिवार के 14 लोगों को क्वारंटाइन कर दिया गया है। रात में सुभारती में भर्ती जली कोठी निवासी एक महिला मरीज की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। वहीं देर रात लखनऊ से आई रिपोर्ट में लखीपुरा के पांच लोग भी संक्रमित मिले। मेरठ में संक्रमितों की संख्या अब 81 हो गई है। तीन दिन पूर्व कोरोना से जिस व्यक्ति की मौत हुई थी उसके संपर्क में सीएमओ आफिस का एक चालक भी बताया जा रहा है। उसको क्वारंटाइन करने की तैयारी है। वहीं मुजफ्फरनगर के पुरकाजी में छह लोगों में कोरोना पॉजिटिव मिला है। पुरकाजी के प्रभारी चिकित्साधिकारी ने छह लोगों में कोरोना संक्रमण को कंफर्म किया है।
बुलंदशहर में तीन नए केस
जिले से 16 अप्रैल को लिए गए 36 सैंपल की रिपोर्ट प्राप्त हुई है, इसमें तीन लोगों की रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है। शेष 33 लोग नेगेटिव रिपोर्ट वाले हैं। पॉज़िटिव पाए गए दो लोग शिकारपुर के डॉक्टर देवेंद्र के संपर्क में थे। तीसरे जिला महिला अस्पताल के फार्मासिस्ट हैं, जो राधा नगर के रहने वाले हैं। तीनों लोगों को खुर्जा के चिकित्सालय में भेजा गया है। इसके साथ ही जिला महिला अस्पताल और राधा नगर को हॉट स्पाट घोषित किया गया है।
बिजनौर में दो और कोरोना पीड़ित
बिजनौर जनपद में सोमवार की देर रात्रि आई 51 लोगों की जांच रिपोर्ट में दो लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। दोनों व्यक्ति मेरठ के रहने वाले है, इनमें एक परतापुर और दूसरा मोहल्ला कुरैशियान का रहने वाला है। दोनों ही बिजनौर के एक क्वारंटाइन सेंटर में भर्ती थे। अब जनपद में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 25 पहुंच गई है।
दारोगा और तीन अन्य की रिपोर्ट पॉजिटिव
बिजनौर में नहटौर थाने में तैनात दारोगा व तीन अन्य की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इनमें दो देवबंद मदरसे से लौटे छात्र हैं। चारों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। नहटौर थाने को हॉटस्पॉट घोषित कर एक किलोमीटर का इलाका सील कर दिया है। थाने को हल्दौर चौराहा चौकी में शिफ्ट कर दिया गया है। दारोगा के संपर्क में आने वाले पुलिसकर्मियों को क्वारंटाइन करने की तैयारी की जा रही है। जिले में पॉजिटिव संख्या 23 हो गई है। शामली में कोटा से आए 12 छात्रों की जांच के लिए एक स्कूल में रखा गया है। बुलंदशहर में कोटा से आए 12 छात्रों को जांच के बाद होम क्वारंटाइन किया गया है।
क्षेत्र में मचा हड़कंप
उधर, हीमपुर थाना क्षेत्र के गांव रेहरा व नसीरपुर शेख में भी एक-एक युवक के कोरोना पॉजिटिव होने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। पुलिस दोनों गांव को हॉटस्पॉट घोषित करने की तैयारी में लगी है। पुलिस ने दोनों युवकों का हाल ही में क्वॉरंटाइन के लिए स्वाहेड़ी किरतपुर में सैनिटाइज के लिए भेजा था। पुलिस ने पीड़ितों के लगभग दो दर्जन परिजनों को संदेह की दृष्टि से क्वॉरंटाइन के लिए भेज दिया है। दोनों युवक दारुल उलूम देवबंद के छात्र थे। एक सप्ताह पूर्व जिलाधिकारी की अनुमति से जिले में आए थे। दोनों छात्रों को एक सप्ताह पूर्व ही पुलिस ने क्वारंटाइन कर दिया था।
हॉटस्पॉट घोषित करने की तैयारी
पुलिस दोनों गांव को हॉटस्पॉट घोषित करने की तैयारी में लगी है। पुलिस ने दोनों युवकों का हाल ही में क्वॉरंटाइन के लिए स्वाहेड़ी किरतपुर में सैनिटाइज के लिए भेजा था। पुलिस ने पीड़ितों के लगभग दो दर्जन परिजनों को संदेह की दृष्टि से क्वारंटाइन के लिए भेज दिया है। दोनों युवक दारुल उलूम देवबंद के छात्र थे। एक सप्ताह पूर्व जिलाधिकारी की अनुमति से जिले में आए थे। दोनों छात्रों को एक सप्ताह पूर्व ही पुलिस ने क्वारंटाइन कर दिया था।
पुलिस की बढ़ी चिंता
दारोगा के कोरोना पॉजिटिव मिलने पर पुलिस की चिंता बढ़ गई है। रिटायरमेंट के नजदीक पहुंचे 58 वर्षीय दारोगा के करोना पॉजिटिव होने पर अफसर भी चिंतित नजर आ रहे हैं। थाना प्रभारी सत्यप्रकाश का कहना है कि दारोगा किसी कोरोना पीड़ित के साथ नहीं गए हैं। उन्होंने कुछ सिपाहियों के साथ ड्यूटी की थी, उक्त सिपाही एक जमाती को क्वारंटाइन के लिए ले गए थे, लेकिन सभी सिपाहियों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है, फिलहाल पुलिस दारोगा के संपर्क के लोगों की कुंडली तैयार कर रही है। आधे से अधिक थाना क्वारंटाइन किया जा सकता है।